जालंधर में दिनदिहाड़े बड़ी लूट की वारदात,आंख में मिर्ची झोंक हैंडीकेप्ड दुकानदार से चैन झपटकर भाग निकला लुटेरा

0
1068
loot in jalandhar basti sheikh
loot in jalandhar basti sheikh

जालंधर के बस्ती शेख इलाके में दिनदहाड़े हैंडीकेप्ड दुकानदार से लूट हो गई। लुटेरा भागता हुआ उनकी दुकान में पहुंचा और बोला कि बदमाश मुझे मारने के लिए दातर लेकर मेरा पीछा कर रहे हैं। मुझे कहीं छुपा लो।

जब दुकानदार दरवाजा बंद करने जाने लगे तो उसने अचानक उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और फिर उनके गले से सोने की चैन झपटकर भाग निकला। हालांकि इस दौरान आरोपी वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज फुटेज कब्जे में ले ली है।

सुदेश कुमार ने बताया कि वह बस्ती शेख में कालीचरन गिल इंडस्ट्रीज पैटर्न मेकर के नाम से हैंडटूल का काम करते हैं। शनिवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक युवक उनके पास आया। उसने कहा कि कुछ बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं। वो उसे मारना चाहते हैं।

यह सुनकर दुकानदार ने उसे बाहर जाने के लिए कहते हुए दरवाजा बंद करना चाहा तो लुटेरे ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जैसे ही वो आंख मसलने लगे तो बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीनकर पैदल ही भाग निकला।

आरोपी लुटेरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसमें नजर आ रहा है कि पहले उसने दुकान के आसपास चक्कर काटता है। वह देख लेता कि दुकानदार हैंडीकेप्ड है और अकेले ही बैठा है। जिसके बाद वह पूरी साजिश रचकर वारदात को अंजाम देता है।