LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY की छात्रा को COVID 19 POSITIVE

0
2391

फगवाड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर पड़ती लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है | जानकारी अनुसार , LPU की 3rd सेमेस्टर फिजियोथेरेपी की छात्रा नीतू चौहान ( 21 ) जो की महाराष्ट्र की रेहनी वाली है और पिछले दो माह से लवली युनिवर्सिटी के होस्टल में ही रह रही थी, जिसके बाद शक पढ़ने पर युवती के सैंपल लिए गए तो वो पाजिटिव आए |

युवती की कोई ट्रेवल हिस्ट्री पिछले दो माह की नहीं है और किसी अन्य के साथ उसका ज़्यादा तालमेल भी नहीं था | फिलहाल सेहत विभाग की टीम यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद है और औपचारिकता पूर्ण कर उसे कपूरथला सिविल ले जाया जाएगा | युवती के टेस्ट करोना पाजिटिव आने पर प्रशासन ने अब युवती के संर्पक में आने वाले लोगो की सूची बनानी शुरू कर दी है