जंडियाला गुरु
(सुखजिंदर सिंह सोनू कंवल जीत सिंह )
जंडियाला गुरु के पास गांव किला जीवन सिंह में एक 35 वर्षीय युवक अवतार सिंह की कुछ अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी जो के जंडियाला पुलिस ने दिन रात कड़ी मेहनत करके 20 दिनाक को दोनो दोषियों राजबीर सिंह पुत्र रवेल सिंह लवप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह वासी गांव लखुवाल थाना अजनाला को काबू कर लिया है । जंडियाला गुरु के डी एस पी गुरबरिंद्र सिंंह ने बताया कि पहले तो जब हमारे पुलिसकर्मियों ने छानबिन की और अवतार सिंंह की पत्नी से जब पूछताछ की गई तो उसकी बातो सेे शक हुआ कि कुुछ तो गढ़बढ़ फिर गांव में कुछ लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि मृृृृतक अवतार सिंह की पत्नी मनदीप कौर के लवप्रीत सिंह के साथ नाजायज सबंध थे ।
फिर हमने इनकी काल डिटेल निकलवाई और पता चला कि अवतार की पत्नी मनदीप कौर और लवप्रीत की दो दो घण्टे फोन पर बात होती थी फिर हमने फोन लुकेशन पता करवाई तो उससे भी पता चला कि दोषी लवप्रीत सिंह अवतार के गांव किला जीवन सिंह में आता रहता था ।लवप्रीत सिंह और उसके रिस्तेदार राजबीर सिंह ने मिलकर दोनो ने अवतार सिंह का उसके पर्ने से गला दबाकर हत्या की थी हमने दोनो दोषियों को पकड़ लिया है और मृतक की पत्नी मनदीप कौर को भी हम आज पकड़ कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।
HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…
आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…
नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…
जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…
दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…
This website uses cookies.