पंजाब में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ा,SUNDAY LOCKDOWN ,पढ़े कौनसी लगी पाबंदिया

0
2145

पंजाब में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है जिस कारण पंजाब सरकार ने इसे रोकने के लिए रिव्यु मीटिंग बुलाई है जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कुछ एहम फैसले लिए है |

मीटिंग में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ाते हुए रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर दिया है जो की पहले रात 9 बजे से लागू था | शादी समारोह में और अन्य समारोह में 20 से ज़्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे | जिम , मॉल , स्पोर्ट्स सेंटर,कोचिंग सेंटर , बार इतियादी भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिए है | वही संडे को भी सभी शॉप्स और मार्किट और संडे मार्किट बंद कर दिए गए है |

राज्य में आने वालो को कोविद टेस्ट ज़रूरी करवाना होगा और नेगेटिव के बाद ही एंट्री दी जायेगी |कही बड़े इकट से लौटते हुए 5 दिन का क्वारंटाइन ज़रूरी होगा |