जालंधर में ONLINE SHOPPING करना पड़ा महंगा,पैसे देने के बावजूद नहीं मिला सामान फेसबुक पर वीडियो बना व्यक्ति ने लगाईं मदद की गुहार , देखे वीडियो

0
1868
Advertisement

DC साहब इन्हे घर से बाहर निकलने से रोको

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर में कर्फ्यू के चलते सिर्फ ज़रूरी सामान की होम डिलीवरी को सुनिश्चित बनाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ व्यापारियों को छूट दी की वो घर पर जाकर सामान दे सकते है और फ़ोन पर या ऑनलाइन ऐप्प के ज़रिये आप आर्डर ले सकते हो |

इस सुविधा के चलते जालंधर के रहने वाले एक व्यक्ति जो की सीनियर सिटीजन है और PSPCL में बतौर इंजीनियर भी कार्यस्त थे , उन्होंने इलज़ाम लगाया की 11 अप्रैल को उन्होंने BEST PRICE से ऑनलाइन आर्डर किया मगर आज तक उन्हें कोई सही जवाब भी नहीं मिला और न ही कोई सामान मिला जिसका उन्होंने आर्डर किया था | उन्होंने बताया की ऑनलाइन पेमेंट करने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिला | उन्होंने BEST PRICE पर बड़े सवाल उठाये की इतनी बड़ी फर्म अगर ऐसे काम करेगी तो उन्हें अब कोरोना से डरे बगैर घर से बाहर निकलना होगा |

Advertisement