फ़िरोज़पुर में मिले ‘ MADE IN PAKISTAN ‘ दस्ताने , हड़कंप साज़िश की आशंका , खुफिया एजेंसी जांच में जुटी

0
1171

फ़िरोज़पुर
सुखचैन

फ़िरोज़पुर जिले के एक गांव में मेड इन पाकिस्‍तान लिखे दस्‍ताने मिलने से सनसनी फैल गई। फिरोजपुर से 45 किलोमीटर दूर मक्खू तहसील के गांव खडूर में मेड इन पाकिस्तान लिखे एक जोड़ी रबड़ के दस्ताने मिले। इससे पंजाब पुलिस और अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हाे गया। खुफिया एजेंसियों मामले की जांच में जुट गई हैं। किसी बड़ी साजिश की आशंका से गांववालों में दहशत है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बाद में दस्‍तानों को नष्‍ट कर दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार , गांव खडूर में एक करियाना दुकानदार के मालिक ने देखा कि गांव की एक गली में एक दस्ताने का जोड़ा पड़ा हुआ है। उस पर मेड इन पाकिस्तान लिखा देखकर वह घबरा गया। लोगों ने इस बारे में गांव के सरपंच जसवीर सिंह को बताया। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सेहत विभाग को जानकारी दी। लोगों से दस्ताने को हाथ न लगाने को कहा गया और उससे दूर रहने की अपील की। मामले की सूचना मिलने के बाद एएसआइ जितेंद्र सिंह और एसआइ शमशेर सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत गांव में पहुंचे और दस्तानों को घेराबंदी में कर दी। पुलिस ने मक्‍खू के सरकारी अस्पताल के एसएमओ मामले के बारे में जानकारी दी। गांव खडूर में कस्सोआना पीएचसी से डॉक्टरों की टीम पहुंची। टीम ने दस्तानों को जांच के लिए कब्जे में ले लिया।
कस्सोआना पीएचसी के एसएमओ डॉक्टर बलकार सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के सरकारी अस्पताल से बातचीत के बाद दस्तानों को अस्पताल की रिपोर्ट रिस्पांस टीम द्वारा हाइड्रोक्लोराइड कैमिकल से नष्ट कर दिया गया। उधर थाना एसएचओ बचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। गांव के आसपास व गांव में आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है।