kanwal randhawa
पठानकोट के सुजानपुर में एक 75 वर्षीय महिला जिसका इलाज अमृतसर में चल रहा था जिस में कोरोना पोसिटिव पाया गया है जिसको लेकर उसके परिवार के सभी सदस्यों को भी सहित विवाग व पुलिस द्वारा सरकारी हॉस्पिटल पठानकोट लेजाया गया है फिलहाल महिला की रिपोर्ट पोसिटिव है इसका खुलासा डी सी पठानकोट की ओर से किया है ये पठानकोट में पहला केस है जिस में सुजानपुर के मोहल्ला शेखुपुरा की महिला कोरोना की चपेट में आई है जिसकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री भी नही है महिला कुछ दिन पहले बीमार हुई थी जिसे सरकारी हॉस्पिटल पठानकोट लाया गया था जिसकी तबियत खराब होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया था जहां ओर उसकि रिपोर्ट पोसिटिव पाई गई है
इस बारे में ओर जानकारी देते हुए डी सी पठानकोट ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक महिला जिसका नाम राज रानी है जो।कि 75 साल के करीब है जिस में कोरोना पोसिटिब पाया गया है जिसका इलाज चल रहा है अमृतसर में उसके पूरे परिवार को पठानकोट सरकारी हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है हमने एक विशेष टीम बना दी है जो की इस पूरे इलाके को सील कर उसकी अच्छी तरह से जांच करेगी
ALSO WATCH –