पटियाला के दुखनिवारण साहिब में नशे के सेवन के आरोप में महिला की गोलियां मारकर हत्या

0
963
breaking news
breaking news
Advertisement

पटियाला के गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में आज उस समय बड़ी वारदात हुई, जब एक महिला नशे की हालत में सरोवर के पास बैठी थी |

उसे वहां पर संगतों की ओर से पकड़कर मैनेजर के ऑफिस में लेकर जाया गया, लेकिन वहीं पर एक शख्स निर्मलजीत सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ इस महिला को गोलियां मार दी और उसका मौके पर ही कत्ल कर दिया |

मरने वाली औरत का नाम परमिंदर कौर है और वह पटियाला से ही संबंधित है |

Advertisement