पंजाब में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के दायरे में आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छह तरह की सर्जरी आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी है।
सभी सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर प्राइवेट अस्पतालों में छह तरह की सर्जरी इस योजना के तहत बिना किसी देरी के शुरू करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
गरीब लोगों को लाभ देने का फैसला
पत्र में कहा गया है कि इसी कड़ी में कोविड के साथ कई अन्य बीमारियों से मरीजों को जूझना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार की हिदायतों के बाद राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में जरूरतमंद व गरीब लोगों को बिना किसी देरी के लाभ देने के लिए कदम उठाने का फैसला लिया है। इसमें सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में छह तरह की सर्जरी शामिल की है, जिसमें एपडीक्स सर्जरी दो प्रोसयूडर, गैलबलेडर सर्जरी चार प्रसयूडर, फीसर, फिस्टुला, पायलस सर्जरी चार प्रसयूडर, हर्निया सर्जरी 10 प्रसयूडर, ओर्थोपेडिक प्रैक्चर व सर्जरी 34 प्रसयूडर, ग्लूकोमा सर्जरी फार आई एक प्रसयूडर को शामिल किया गया है।