जालंधर: बस की टक्कर से पीसीआर की गाड़ी सरिए से भरे ट्रक के नीचे घुसी ( देखे तस्वीरें )

0
1765
PCR was hit by speeding bus
PCR was hit by speeding bus
Accidental PCR car

जालंधर (सुखविंदर बग्गा/ दीपक) जालंधर अमृतसर हाईवे पर चुग्गीटी फ्लाईओवर के पास टूरिस्ट बस की टक्कर से पीसीआर की गाड़ी बेकाबू हो ट्रक के नीचे जा घुसी, जिसमें पास ही खड़े पुलिस मुलाजिम बाल बाल बच गए |

Bus that hit the PCR car

जानकारी देते हुए पीसीआर कर्मी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब चुग्गीटी फ्लाईओवर पर सरिए से भरे ट्रक के अचानक टायर फट गए | इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया |

Front of PCR car

जब पीसीआर की टीम ट्रक को साइड पर करवा कर जाम खुलवा रही थी तो पीछे दिल्ली से अमृतसर जा रही बस ने पीसीआर की गाड़ी को टक्कर मार दी |टक्कर इतनी भयानक थी की पीसीआर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए |

ruck that was getting repaired

पुलिस ने बस चालक को पकड़ कर जांच शुरू कर दी |