जालंधर में स्टूडेंट्स का पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर फिर बवाल

0
658

विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने डीसी दफ्तर के अंदर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि लंबे समय से वे अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं मगर इस स्कीम को लागू करवाने वाले जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उनकी तरफ से केवल आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है अगर इसी प्रकार से चलता रहा तो वह अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे। वे किसी प्रकार की कॉलेजों की फीस नहीं देंगे अगर प्रशासन की तरफ से उनकी मदद ना की गई तो और स्कीम को पूरी तरह से लागू नहीं करवाया गया तो वह कार्यक्रम को ताले लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

विद्यार्थियों के नेता दीपक बाली और नवदीप ने कहा कि सत्ताधारी नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जनता ने वोट देकर उन्हें जिताया है तो उनके हक के लिए आगे आए मगर मैं विद्यार्थियों के हक को तो लागू नहीं करवा पा रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह उन्हें भी चैन से सोने नहीं देंगे। प्रत्येक एमएलए व पार्षदों के घर के बाहर पक्का धरना लगाकर बैठने को हुए मजबूर होंगे