BEDROOM में बिस्तर पर सांप,जन्मदिन पर बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक

0
321

पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय लड़की की उसके जन्मदिन पर ही सांप के काटने से मौत हो गई है।

लड़की के मामा कुलविंदर सिंह दुल्लेवाला ने बताया कि गांव लोपो की गुरजंट सिंह माता परमजीत कौर की बेटी हरसिमरन कौर जो पांचवीं कक्षा की छात्रा है। जब वह छात्रा थी तो कल रात अपने आँगन में लेटी हुई थी।

कूलर के नीचे ठंड लगने के बाद वह अपने बेडरूम में गई जहां बिस्तर पर पहले से ही एक सांप लेटा हुआ था.

सांप ने लड़की को काट लिया और वह बेहोश हो गई और उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुख की बात यह है कि उसी दिन लड़की का जन्मदिन था.