पाकिस्तानी ड्रोन एचके टावर ,चेक पोस्ट हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर पंजाब की तरफ से देखा गया है .
5 बारी उड़ते हुए ड्रोन ने एक बार इंडिया बॉर्डर भी क्रॉस किया .आपको बता दें एचके टावर चेक पोस्ट, हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर पंजाब, में एक ड्रोन देखा गया है जो कि करीबन 5 बार उड़ता हुआ देखा गया .पाकिस्तान की तरफ से आया हुआ यह ड्रोन करीबन रात 10:00 बजे से लेकर 10:40 के बीच और दोबारा 12:30 बजे देर रात इंडियन बॉर्डर क्रॉस करते हुए बीएसएफ के जवानों के द्वारा देखा गया है .बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ हाई अलर्ट कर दिया है, और इंटेलिजेंस एजेंसीज को इसकी खबर देकर सर्च ऑपरेशन जो है वह मंगलवार सुबह तक जारी रखा. यह सर्च ऑपरेशन पाकिस्तानी टेरर ग्रुप्स द्वारा भेजे गए ड्रग्स या हथियारों की खेप जो कि ड्रोन द्वारा भेजी जा सकती है ,को तलाशने के लिए जारी रखा है. यह घटना एक हफ्ते बाद दोबारा देखी गई है . पंजाब बॉर्डर पर पिछले महीने भी इसी तरीके की हालत में तरनतारन में पाया गया था ,जिसने कि ak-47 राइफल ,नकली नकदी और नशे की भारी खेप बरामद की गई थी. पाकिस्तान चाइनीस ड्रोन की मदद लेकर पंजाब में हथियार और ड्रग्स की खेप पहुंचा रहा है .वही इसकी जांच करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अपनी निगाहें इसी ओर लगाईं हुई है और पूरी तरह मुस्तैदी के साथ बॉर्डर की सुरक्षा जारी है .
Advertisement
Advertisement