hoshiarpur sikh family kidnapped in america murdered
hoshiarpur sikh family kidnapped in america murdered
Advertisement

अमेरिका के कैलेफोर्निया में किडनैप हुए भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही अपहरण करने वाले अमेरिकन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों में आठ माह की आरोही, जसलीन, जसदीप और अमनदीप शामिल है।

समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित की सेहत ठीक न होने के कारण उसका उपचार करवा रही है। वहीं अपहृत अमनदीप सिंह का जला हुआ ट्रक मिला है और पुलिस का कहना है कि संभवत: ट्रक को सबूत मिटाने के लिए आग लगाई गई होगी।

कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि मर्सिड काउंटी के एटवाटर में एक एटीएम में पीड़ित के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। बैंक से लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। लेनदेन करने वाले शख्स की तस्वीर अपहर्ता से मिलती है जो घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था।

उसने सिर के सारे बाल कटवा रखे हैं और उसे आखिरी बार स्वेट शर्ट पहने देखा गया था। वह हथियारों से लैस रहा होगा। अपहृत परिवार का सुराग लगाने के लिए संघीय जांच ब्यूरो और कैलिफोर्निया न्याय विभाग को भी जांच में शामिल किया गया है।

ALSO WATCH

Advertisement