आप सरकार में आप के ही पार्षद को अवैध खनन के केस में गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आजाद पार्षद दविंदर सिंह रौनी सतलुज दरिया माइनिंग के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं।
माइनिंग इंस्पेक्टर ने थाना बिलगा क्षेत्र में उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेर लिया। गाड़ी में उनके साथ दो व्यक्ति और सवार थे, जिनके पास रेत से संबंधित पर्चियां थी। रौनी महानगर के वार्ड संख्या 66 गोपाल नगर के पार्षद हैं।
इलाके के लोगों की शिकायत और घेराबंदी के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाकर तीनों को गिरफ्तार करवा दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह बताए गए हैं।
यह सभी पार्षद की गाड़ी में ही सवार थे पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है। मौके से ट्रैक्टर ट्राली और टिप्पर भी मिले हैं, जो रेत से भरे हुए थे। रौनी की गिरफ्तारी को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।
खनन विभाग के अधिकारियों को लोगों ने शिकायत की थी कि सरकार की खनन साइट से रेट लेकर जो भी गाड़ी निकलती है उसकी जबरदस्ती पर्ची काटी जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि सरकार ने रेत का मूल्य 9 रुपए प्रति वर्ग फुट और साथ में जीएसटी निर्धारित कर रखा है। लेकिन जब वह गाड़ियों में रेत लेकर निकलते हैं तो उनसे 1700 से लेकर 1800 रुपए जबरन गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है।
खनन विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत पहुंचने पर खनन साइट के जेई को सारे मामले को वेरिफाई करने के लिए कहा गया। जेई ने अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिकायत में जो आरोप लगाए गए हैं वह सही हैं। मौके पर गाड़ियों की जबरदस्ती पर्ची काट कर वसूली की जा रही है।
इसकी विभाग ने शिकायत पुलिस थाना् बिलगा को भेजी और मौके पर जेई साथ पुलिस फोर्स भेजकर जबरन वसूली करने वालों के पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स भेजने के लिए कहा। जेई के साथ गई पुलिस फोर्स ने बोलेरो गाड़ी पीबी-08डीवाई-8330 में 3 लोगों को पकड़ा। इनके पास काटी जाने वाली पर्चियां भी पकड़ी गईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जालंधर के गोपालनगर से पार्षद दविंदर सिंह रौनी और उसके दो साथियों अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह के रूप में हुई है। यह तीनों पकड़ी गई बोलेरो गाड़ी में बैठकर जबरन वसूली करते थे। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 के तहत (एक्सटार्शन) जबरन वसूली का केस दर्ज कर लिया है।