Jalandhar

जालंधर में थाना भार्गो कैंप के SHO की शह पर गैंगस्टर्स और केबल ऑपरेटर्स कर रहे जालंधर वैस्ट में गुंडागर्दीलॉरेंस बिश्नोई और भाना गैंग के साथ आरोपियों के सम्बन्ध

जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में बीते दिन बुधवार को फास्टवे के केबल ऑपरेटर और नै पहुंची GTPL के ऑपरेटर्स में कोई कहा सुनी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद सूचना मिली की पुलिस भी मौके पर पहुंची है.इसी सूचना के आधार पर जब मौके की कवरेज करने वहाँ पंहुचा तो मौके पर मौजूद SHO अपनी पुलिस पार्टी के साथ वहाँ केबल का काम कर रहे ऑपरेटर को काम रोकने को बोला. इस बाबत जब उनसे सवाल किया गया तो पुलिस के साथ मौजूद नरिंदर सिंह सेठी ने मुलाज़िम के हाथ से उसका डंडा लेकर मुझ पर अचानक हमला कर दिया.

इसी को देखते हुए मैंने अपना मोबाइल खोल कर मौके की वीडियो अपने चैनल पर चलनी शुर कर दी जो की HOT SPOT LIVE NEWS पर लाइव चलने लगी जिसके बाद SHO से मौके सम्बन्धी प्रश्न किये गए मगर SHO थाना भार्गो कैंप राजिंदर कुमार गौरी ने पहले अपने मुलाज़िम को हुक्म दिए की मेरा मोबाइल खो लिया जाए , जिसके बाद उन्होंने नरिंदर सिंह सेठी और उनके साथ मौजूद उसे भाई लवली और अन्य मौजूद बदमाशों को बोला की इसका मोबाइल छीन लो मैं यही खड़ा हूँ , जो कर सकते हो कर लो मैं अपने आप देख लूंगा |

इतना सुनते ही पहले तो मुलाज़िम ने कोशिश की पर उसके बाद अचानक ही लवली जो की नरिंदर सिंह सेठी का भाई है उसने मुझ पर हमला कर दिया और काफी मशक्कत के बाद मेरा मोबाइल छीन लिया , जो की आप अपनी स्क्रीन पर वीडियो में भी देख सकते हो. इसके साथ ही वहाँ मौजूद एक और उसके भाई ने और बाकी लोगो ने मुझ पर पगड़ी उछालने का भी दोष लगाया जो की सरासर सिख धर्म की बेकद्री है क्यूंकि धर्म को ढाल बना कर झूठे इलज़ाम लगाना ये सिख और गुरु साहिब की बाणी नहीं है और सरासर बेकद्री है जिसका संज्ञान सिख कमिटियों को ज़रूर लेना चाहिए और इनपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.

यही नहीं,उनके साथ जो लोग थे अपने आप को गैंगस्टर बिश्नोई और भाना गैंग के बता रहे थे और धमकिया दे रहे थे की यहाँ अगर फास्टवे केबल चलाई गयी तो अंजाम बुरा होगा | कई वीडियो क्लिप्स में ये भी नज़र आ रहा है की नरिंदर सिंह सेठी खुद SHO साहब को आर्डर दे रहा है की तुसी मौके दे एमएलए न किद्दा बाईपास कर सकदे हो,जो वो कहन्दे है तवाणु करना पहना , यानी की कही न कही जालंधर वैस्ट के एमएलए का इन सबके पीछे कोई हाथ है , जिससे की SHO साहब इतने भड़क गए |

मेरा मोबाइल जो पिछले दो दिनों से इनके पास है इन्होने मुझे ज़बरदस्ती छीना है और ये लूट मेरे साथ मौके पर मौजूद SHO और पुलिस पार्टी के सामने हुई है और खुद शो ने करवाई है ताकि उनका गलत कार्य उजागर न हो सके मगर मौके की सारी वीडियो आज पुलिस कमिश्नर को दे दी गयी है |

आपको बता दे की लाइव वीडियो दौरान पूछे गए सवाल में SHO साहब का जवाब था की कोई लड़ाई झगड़ा न हो इसीलिए क्राइम कण्ट्रोल करने वहाँ पहुंचे है मगर इसके बाद ही अचानक उन्होंने एक पत्रकार पर हमला करवा दिया , उनके ही हुक्म से मेरा मोबाइल लूटा गया , जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है की जालंधर वैस्ट में क्राइम ग्राफ में अचानक बढ़ौतरी में कही न कही SHO साहब का हाथ है और उनकी शह पर नशा , चोरी , लूट और हमले हो रहे है क्यूंकि आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है बल्कि उन्हें शह देकर पुलिस अपनी ताकत का नाजायज़ फायदा उठा रही है |

अब देखना ये होगा की क्या पुलिस कमिश्नर आज दी गयी कंप्लेंट पर कोई एक्शन लेते है ? क्या आम आदमी पार्टी की सरकार जालंधर में पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर कोई एक्शन लेती है ? क्या इस SHO पर इन्क्वारी बिठाई जायेगी ? आखिर किसके हुक्म से एक पत्रकार पर हमला करवा उसका मोबाइल छीना गया ? क्या इस केस में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ?

अगर जल्द से जल्द थाना भार्गो कैंप के SHO , उनके साथ पुलिस मुलाज़िम , नरिंदर सेठी और उसके भाई लवली पर कार्यवाही नहीं होती तो इन्साफ के लिए कोर्ट का रुख किया जाएगा और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जो की प्रदेश भर तक जाएगा .

One News 18

Recent Posts

पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई: पुलिस ने नशा तस्कर के घर को गिराया

नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…

4 weeks ago

PUNJAB में फिर BLAST – पुलिस स्टेशन के बाद अब पुलिसकर्मी के घर के पास हुआ धमाका, घर के शीशे टूटे

बटाला के पास के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका…

1 month ago

AMERICA से डिपोर्ट होकर वापस आ रहे लोगों को लेकर,PUNJAB CM भगवंत मान की AMRITSAR AIRPORT पर PRESS MEET

आज देर रात को अमेरिका से 119 भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें…

1 month ago

New India Co-op Bank: आरबीआई की पाबंदी के बाद न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बाहर ग्राहकों की कतार

मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर शुक्रवार को लोगों की कतारें देखी गईं। आरबीआई…

1 month ago

अरविंद केजरीवाल के हारते ही दिल्ली सचिवालय सील, सभी दस्तावेज सुरक्षित करने के आदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के हारने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने…

2 months ago

पंजाब के इस इलाके की पुलिस चौकी पर GREANDE ATTACK की सूचना,VIDEO हुई VIRAL!

HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…

3 months ago