जालंधर
सुरेंद्र रणदेव,सोनू राय
CABLE WAR पहुंची चर्म पर, आखिर किसकी शह पर केबल और इंटरनेट किया जा रहा बंद?
लगातार FASTWAY CABLE और NETPLUS BROADBAND के वर्करो पर हमला कर , काटी जा रही कंपनी की तारे !
पूरे पंजाब से आए केबल ऑपरेटरो ने जालंधर कमिश्नर दफ्तर के समक्ष लगाया विशाल धरना , देखे वीडियो
सदियों से हमारे पूर्वज बताते आ रहे हैं जियो और जीने दो अपने लालच अहंकार और अत्याचार की एक सीमा होती है भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण जी ने कहा था जुल्म करने वाले का जुलम तब तक ना सहो जब तक वह अपने अहकार और अत्याचार की सीमा पार ना कर ले क्योंकि अहंकारी अत्याचारी घमंडी पैसे के नशे में चूर आदमी को धन और शोहरत का लालच इतना नीचे गिरा देता है उसे अच्छे और बुरे की पहचान ही नहीं रहती और अपने अहंकार और झूठी शोहरत के लालच में दिन-प्रतिदिन अपने जमीर से भी नीचे गिर जाता हे जिसका बदला इंसान बेशक चाहे ना ले सके संतु ईश्वर की न्याय प्रणाली में ऐसे भयानक दंड जरूर मिलता है
यह हमारी हजारों वर्षों के इतिहास में बताया गया है ऐंकारी अत्याचारी घमंडी इंसानियत के दुश्मनों को ईश्वर कैसे दंड देकर उनका विनाश करता है कि उनका पूरा का पूरा कुल का सर्वनाश हो जाता है यह बात अत्याचारी को अत्याचार करते समय उसकी बुद्धि पर पर्दा पड़ा होता
इसी प्रकार का एक मामला अहंकारी अत्याचारी केबल नेटवर्क कंपनी सी सी एन डी एस केबल नेटवर्क कंपनी का मालिक शीतल विज द्वारा कुछ एक फास्टवे चैनल के विरोधियों के साथ मिलकर अपना नेटवर्क पावरफुल करने के उद्देश्य से फास्टवे चैनल कि शहर में बिछाए हुए तारों के जाल को अपने अहंकार और गुंडागर्दी के बल पर लोगों को डरा धमका कर अपने बॉक्स लगाने की लगातार साजिश कर रहा है और भोले भाले कस्टमर लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहा है की फास्टवे चैनल नेटवर्क अब दैनिक सवेरा में क्लब हो गया है और अब वह कस्टमर को बेवकूफ बनाकर दैनिक सवेरा के बॉक्स घर-घर लगा रहा है
जब इस बात की जानकारी फास्टवे चैनल के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत अलग-अलग थानों में और बड़े बड़े उच्च अधिकारियों को की और अपने सबूत देकर उनके अत्याचार को उजागर किया है और डीएस चैनल यहां तक अपने अहंकार में नीचे गिर गया है कि वह अब फास्टवे नेटवर्क में काम करने वाले वर्करों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से काट मारकर घायल कर रहा है
जिसकी शिकायत कमिश्नर ऑफ पुलिस को आज दी गई जिसमें पंजाब भर के केबल ऑपरेटर फास्टवे चैनल के वर्करों ने एक लंबे जुलूस के रूप में कमिश्नर ऑफिस के बाहर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया जिसमें फास्टवे चैनल के सभी उच्च अधिकारी पदाधिकारी और पूरा स्टाफ मौजूद रहा
कमिश्नर ऑफ पुलिस ने फास्टवे चैनल के उच्च अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह इसकी गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें शहर का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा और उन पर कड़ा एक्शन लिया जाए
अब देखना यह है की पुलिस क्या आश्वासन ही दे पाएगी या इस पर कार्रवाई भी होगी ,क्योंकि दूसरी पार्टी को किसी ना किसी का तो संरक्षण प्राप्त है ही जिसकी वजह से वह इतना अत्याचार और गुंडागर्दी कर रहे हैं .फास्टवे चैनल के उच्च अधिकारियों ने बताया है कि अगर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो उन्हें न्यायालय के साथ-साथ ट्राई को भी अपने ऊपर अत्याचारों की दास्तान बता कर न्याय की गुहार लगानी पड़ेगी .