महानगर में साइबर ठगों के दिल से पुलिस का इकबाल कुछ इस कदर गायब हो चुका है कि अब वह खुलेआम पुलिस के बड़े अधिकारियों के नाम से भी ठगी करने लगे हैं.
जालंधर में तो उन्होंने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट हेड करने वाले पुलिस अधिकारी को ही निशाना बना डाला। जालंधर रेंज के आईजी कौस्तुभ शर्मा के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। हालांक पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
इतना ही नहीं, ठगों ने आईजी रेंज जालंधर उनकी फैमिली फोटो भी अकाउंट पर डाल दी और उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज उनसे रुपयों की मांग करने लगे। मामला जब आईजी शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने अपने निजी फेसबुक अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लोगों को इस बारे में आगाह किया।
आईडी में पुलिस की वर्दी में फोटो लगाई
पूरे मामले में गौर करने की बात यह है कि आईजी रेंज कौस्तुभ शर्मा की फेक प्रोफाइल पर उनके पुलिस में आईजी होने के साथ-साथ वर्दी में उनकी फोटो भी है। इसके बाद भी ठगों ने बेखौफ होकर उनकी ही आईडी बनाते हुए लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जालंधर का साइबर क्राइम डिपार्टमेंट है आईजी रेंज कौस्तुभ शर्मा के अधीन आता है।