आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल?

बड़ी खबर जालंधर से है जहां पर जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है |

बंटी ने इस्तीफा प्रदेश प्रधान को भेज दिया है|

आपको बता दें कि हरसिमरनजीत सिंह बंटी वार्ड नंबर 44 से पार्षद चुने गए थे ,इसके पश्चात उन्हें डिप्टी मेयर पद भी दिया गया था | शहर के युवाओं में खासी पैठ रखने वाले हरसिमरनजीत सिंह बंटी के इस्तीफे से ,पार्टी का गहरा आघात हुआ है |

बता दें कि हरसिमरनजीत सिंह बंटी विधानसभा चुनावों से पहले ही पार्टी से नाराज चल रहे थे | किसी समय विधायक सुशील रिंकू के साथ काफी बनती थी| रिंकू के विधायक बनने में हरसिमरनजीत सिंह बंटी का खासा रोल रहा है ,लेकिन पिछले चुनावों से पहले ही किन्ही कारणों से दूरी बन गई | नतीजा यह रहा कि रिंकू चुनाव हार गए और बंटी ने भी कांग्रेस को अब अलविदा कह दिया है | अब देखना यह होगा कि क्या हरसिमरनजीत सिंह बंटी ,आम आदमी पार्टी की तरफ जाते हैं या उनका अगला रुख क्या होगा यह तो वह ही बता पाएंगे !