आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान होशियारपुर निवासी जीवन लाल और प्रीतम दास के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। थाना जीआरपी के एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार के रात को 8:30 बजे के करीब स्टेशन मास्टर ने फोन कर सूचना दी कि प्लेटफार्म के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दो पुलिस कर्मी पड़े हुए हैं।
इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता लगा कि जीवनलाल और प्रीतम दास की मौत हो चुकी थी। एसएचओ ने बताया कि दोनों की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
एसएचओ ने बताया कि दोनों मुलाजिम होशियारपुर के रहने वाले है । होशियारपुर की पुलिस लाइन में ही इनकी तैनाती थी।