इनकम टैक्स की टीम पहुंची जालंधर- मसीही भाईचारे के नेता पादरी अंकुर नरूला के घर रेड

0
796

पंजाब में जालंधर के मसीही भाईचारे के नेता और खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेड की है। टीम मंगलवार सुबह 6 बजे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ उनके घर पहुंच गई। मामला पैसों की ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

income-tax-raid-ankur narula
income-tax-raid-ankur narula

टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है। किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल नरूला या इनकम टैक्स की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।

कुछ महीने पहले भी पास्टर के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की थी। तब 2 दिन तक लगातार कार्रवाई के बाद पास्टर को एक प्रश्नावली देकर उनके जवाब मांगे थे। पिछले बार जो छापामारी हुई थी उसमें यह निकल कर सामने आया था कि पास्टर विदेश में निवेश कर रहे हैं। पास्टर स्विटजरलैंड में किसी चर्च का निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए वहां भारत से पैसे भेजे गए।