पंजाब में जालंधर के मसीही भाईचारे के नेता और खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेड की है। टीम मंगलवार सुबह 6 बजे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ उनके घर पहुंच गई। मामला पैसों की ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है। किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल नरूला या इनकम टैक्स की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
कुछ महीने पहले भी पास्टर के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की थी। तब 2 दिन तक लगातार कार्रवाई के बाद पास्टर को एक प्रश्नावली देकर उनके जवाब मांगे थे। पिछले बार जो छापामारी हुई थी उसमें यह निकल कर सामने आया था कि पास्टर विदेश में निवेश कर रहे हैं। पास्टर स्विटजरलैंड में किसी चर्च का निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए वहां भारत से पैसे भेजे गए।
आज के समय में स्कूल संस्थान एक बिज़नेस के रूप में उभर रहे है जहाँ…
नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…
बटाला के पास के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका…
आज देर रात को अमेरिका से 119 भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें…
मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर शुक्रवार को लोगों की कतारें देखी गईं। आरबीआई…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के हारने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने…
This website uses cookies.