जालंधर की परागपुर चौकी में लगी भीषण आग,केस्वार वाहन जलकर हुए राख

0
1924

सुखविंदर बग्गा/अमन नाहर / अनिल ठाकुर

जालंधर के थाना कैंट के अधीन आती परागपुर चौकी में भीषण आग लग गयी.हालांकि जानी नुक्सान से बचाव रहा मगर थाने के केस के अधीन केस्वार वाहन जल कर राख हो गए है.

मुलाज़िमों ने पांच निजी कैंटर मंगवा आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी इत्तिलाह दी गयी जिसके बाद चार गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया .