जालंधर:डीएवी फ्लाइओवर के पास दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत

0
1770

डीएवी फ्लाइओवर के पास सोमवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान सड़क की दोनों ओर भारी जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच जारी है।