जालंधर से फगवाड़ा लाटरी स्टाल वालो से वसूली करने गए , ‘युवा सवेरा’ पोर्टल चलने वाले कथिक पत्रकार गुरदीप सिंह का लोगो ने घेरा डाल, किया कुट्टापा

0
846

ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाले पत्रकार को ब्लैकमेलिंग करना पड़ा भारी

दरहसल ,जालंधर से गुरदीप सिंह नाम का ये कथित पत्रकार , युवा सवेरा नाम से पोर्टल चलाता है और स्टिंग ऑपरेशन कर पुलिस मुलाज़िमों समेत अपना कारोबार कर रहे लोगो को परेशान कर ब्लैकमेलिंग करता है | अगर कोई पैसे दे देता तो ठीक वरना खबर लगा उसे बदनाम किया जाता |

कानून सबके लिए एक है मगर खुद पुलिस और खुद ही जज बन ये फैसला खुद ही कर लेता | जालंधर में बदनाम हो चुके गुरदीप सिंह को जब यहाँ कुछ नहीं मिला तो फगवाड़ा पहुंच लाटरी स्टाल और अन्य कारोबारियों को ब्लैकमेल कर वसूली शुरू कर दी , मगर आज लोगो ने उसका घेरा डाल उसकी पहले तो पिटाई की और फिर पुलिस थाने में ही उसे ज़लील किया |


थाना SHO ने भी अपने ऊपर लगाए गए इल्ज़ामो के तहत और लोगो की परेशानी सुन उसपर मामला दर्ज करने की बात कही पर उसने मौके पर सबसे माफ़ी मांग अपनी जान छुड़वाई |