विधायक राणा गुरजीत सिंह की गाडी खाई में गिरी , हादसे में बाल बाल बचे – देखे मौके की वीडियों

0
734

कपूरथला से विधायक राकपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह सड़क हादसे का शिकार हुए है | यह हादसा उस वक़्त हुआ जब विधायक एक टूर्नामेंट से वापस आ रहे थे तो उनकी गाडी खाई में पलट गई | गाडी में 5 लोग सवार थे और विधायक समेत सभी सकुशल है और मामूली खरोचों के साथ वो वापस अपने हलके पहुंचे |

विधायक से जब हमनें बात की तो उन्होंने हस्ते हुए कहा की परमात्मा का शुक्र है की हमें कुछ नहीं हुआ और बिलकुल तंदुरुस्ती से अपनी ड्यूटी निभा रहा हूँ और किसी को कोई चोट नहीं आई |णा गुरजीत सिंह सड़क हादसे का शिकार हुए है | यह हादसा उस वक़्त हुआ जब विधायक एक टूर्नामेंट से वापस आ रहे थे तो उनकी गाडी खाई में पलट गई |

गाडी में 5 लोग सवार थे और विधायक समेत सभी सकुशल है और मामूली खरोचों के साथ वो वापस अपने हलके पहुंचे | विधायक से जब हमनें बात की तो उन्होंने हस्ते हुए कहा की परमात्मा का शुक्र है की हमें कुछ नहीं हुआ और बिलकुल तंदुरुस्ती से अपनी ड्यूटी निभा रहा हूँ और किसी को कोई चोट नहीं आई |