पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आवाज में बात कर ठगी करने वाले नटवरलाल गौरव शर्मा उर्फ गोरा से पूछताछ में कई राज सामने आ रहे हैं।
अब पता चला है कि पकड़े जाने से पहले उसकी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए डील चल रही थी।
गौरव शर्मा ने पांच करोड़ रुपये में उसे कांग्रेस का टिकट दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस पूछताछ में उसने इस बात को मान लिया है। अब पुलिस इसकी पुष्टि करने के लिए सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि नटवरलाल गौरव के साथ दो लोग तो पकड़े गए हैं, मगर उसके अभी और भी साथी हो सकते हैं.
सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए जो पांच करोड़ की डील हुई थी, उसकी फंडिंग भी बाहर से होने वाली थी। अगर ऐसा हुआ तो मामले में मनी लांड्रिंग करने के नाम पर फंडिंग करने वाले लोगों के नाम भी सामने आएंगे और उन पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
तीन नेताओं ने पुलिस की दी शिकायत
तीन नेताओं ने बुधवार को पुलिस के पास पहुंच कर गिरोह के बारे में शिकायत दी है। उनमें से एक लुधियाना, दूसरा चंडीगढ़ तथा तीसरा दिल्ली से है। उनसे भी यह गिरोह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सचिन गुप्ता ने कहा कि आरोपित अपने पेशे में पूरी तरह से प्रोफेशनल है। पुलिस पूछताछ में वो सही बात नहीं बता रहा है। सवाल पूछने पर गोलमोल जवाब देता है। उसने सिद्धू मूसेवाला से पांच करोड़ में टिकट की बात मानी है। जब कई अधिकारी मिलकर उससे पूछताछ करते हैं तो कई बार हड़बड़ाहट में वो सही बात बोल जाता है।