पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने लुधियाना में मनाया ब्लैक डे:12 बजे तक दुकानें खोलने का विरोध हुआ तेज

0
727

महानगर में दुकानें 12 बजे तक ही खोले जाने का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने ब्लैक डे मनाकर अपना विरोध जताया।

 घास मंडी चौक स्थित चौड़ा बाजार में काले झंडे लहराकर उन्होंने दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि पंजाब सरकार एक है पर इसके नियम सब जगह अलग-अलग हैं। कई शहरों में दुकाने खुलने का समय सुबह 5 बजे से 3 बजे तक है तो कुछ स्थानों पर सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लुधियाना में राजनीतिक दखलंदाजी के कारण सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। जरूरी और गैर-जरूरी दुकानों को एक साथ खोलने से चौड़ा बाजार, घुमार मंडी, जीटी रोड जैसे बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इससे तो कोरोना पर लगाम लगाने के प्रशासन के दावे हवा-हवाई हो जाते हैं। उलटा, दुकानदारों को बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है। उन्हें उम्मीद थी कि 16 तारीख को लुधियाना में फिर रिव्यू किया जाएगा लेकिन अब 23 मई तक दुकानें खुलने का समय 12 बजे कर दिया गया है। इससे छोटे दुकानदारों के आगे रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।

चौड़ा बाजार के अंदर प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल के सचिव सुनील मेहरा, राजीव अरोड़ा, पवन लहर, सरदार इंद्रजीत सिंह सचदेवा, भुवनेश गुप्ता, रणदीप गुप्ता, संजीव अरोड़ा, विकास गुप्ता, सन्नी शर्मा, राजिंदर भाटिया, पवन मल्होत्रा और दिलीप ग्रोवर शामिल थे। सभी व्यापारियों ने काले झंडे लहराकर और काला दिवस मनाया।