कपूरथला में निशाँ साहिब की बेअदबी के बाद अब क्या है माहौल,देखे पूरी वीडियो

0
1562

SURINDER SINGH BABBU

KAPURTHALA

जिला कपूरथला के गांव निजामपुर मोड़ के गुरुद्वारा साहिब में आज सुबह एक युवक द्वारा बेअदबी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया और उस युवक की पिटाई करती की वीडियो बनाई गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गुरुद्वारा की एक कमरे में बंद कर दिया गया। अब स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है एसजीपीसी और सिख समुदाय के लोग पुलिस प्रशासन से युवक को उनके हवाले करने की मांग की ओर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी हैं।

पंजाब में चुनाव नजदीक हैं तो वही बेअदबी की घटना से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। कल देर शाम अमृतसर श्री दरबार साहिब में एक युवक द्वारा बीएसपी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी मारपीट के कारण मृत्यु हो गई थी। वही आज सुबह कपूरथला के गांव निजामपुर मोड़ के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना की कोशिश करने वाले युवक को गुरुद्वारा के सेवादारों ने पकड़ लिया और हाथ पैर बांध उसकी पिटाई की गई।

घटना का पता चलते ही नजदीक की पुलिस पार्टी गुरुद्वारा साहिब पहुंची और युवक को गुरुद्वारा के एक कमरे में बंद कर दिया। बेबी की घटना की खबर आग की तरह फैल गई अब जिसके बाद एसजीपीसी के मेंबर और सिख समुदाय के लोग वहां जमा हो गए और धरना लगाकर उस आरोपी युवक को पुलिस प्रशासन से उनके हवाले करने की मांग पर डट गए हैं।

दल खालसा के एक सिख युवक ने कहा कि प्रशासन से मांग करते हैं इस आरोपी को उनके हवाले किया जाए क्योंकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक भी अभी मामले में उन को इंसाफ नहीं दिलाया है। वही शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर बेअदबी मामले को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की और उसे नशे करने वाला बताया।