गुरुवार रात की यह घटना है. जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया. युवक के शव को 100 मीटर तक घसीटा गया है. साथ ही एक हाथ काटने के बाद शव को लटकाया गया था, यही नहीं, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.
शव मिलने से सुबह से ही आंदोलनकारियों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हरियाणा में सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक की हत्या सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई.
युवक की पहचान हो गई है और वह पंजाब का रहने वाल है. मृतक युवक लखबीर सिंह 35 साल का था और उसे उसके माता-पिता ने गोद लिया था. उसके बायलॉजिकल पिता का नाम दर्शन सिंह है.
उन्होंने लखबीर को उस समय गोद लिया था, जब वह छह माह का बच्चा था. पुलिस जांच में सामने आया है कि लखबीर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. दलित समाज से तालुल्क रखने वाला लखबीर पंजाब के तरनतारण के चीमा खुर्द गांव से था और मजदूरी करता था.