जालंधरः नहीं रहे सूफी गायक विक्की बादशाह हार्ट अटैक से हुई मौत जालंधर

0
6615

(सुखविंदर बग्गा/ दीपक सहोता)

पंजाब के मशहूर सूफी गायक विक्की बादशाह की हार्ट अटैक से मौत हो गई बताया जा रहा है कि विक्की बादशाह को हार्ट अटैक आते ही उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया इस मौके पर पंजाबी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा दुख प्रकट करते हुए पंजाबी गायक दलविंदर दयालपुरी, कॉमेडी कलाकार भोटू शाह, अमर अर्शी,दीपा अर्शी,ने बताया की पंजाबी इंडस्ट्री को कभी भी पूरा ना होने वाला घाटा हुआ है विक्की बादशाह का अंतिम संस्कार उसके निवास स्थान लुधियाना में किया जाएगा