जालंधर पंहुचा बारासिंघे का जोड़ा , लोगो में दहशत , जंगलात विभाग को दी गई सूचना

0
1767

जालंधर

अमन मार्टिन

जालंधर में दीप नगर से जालंधर कैंट की ओर जाते हुए देखा गया बारासिंघा का जोड़ा , जिस कारण लोगो में दहशत का माहौल सा बना हुआ है | हालांकि पहाड़ी इलाको से होते हुए ठण्ड के मौसम में जानवर मैदानी क्षेत्र में पहुंच जाते है , मगर खतरे को देखते हुए पुलिस ने जंगलात विभाग को सूचना दे दी है ओर जोड़े की तलाश शुरू कर दी गयी है |