शंभू बार्डर पर जा रहे किसान और कार से टक्कर में बुलेट सवार Jalandhar के युवक की मौत, FIR दर्ज

0
299
breaking news
breaking news

पंजाब के Jalandhar में रामामंडी होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के मछली गेट के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक I-20 कार नंबर PB 09AN 4921 तेज रफ्तार के कारण बुलेट बाइक PB 08DF 0846 से टकरा गई। हादसे के दौरान बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय जोहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) टीम प्रभारी ASI द्वारका दास ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी, जिस पर वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस सहायता प्रदान की। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जोहल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक दलजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव विरकां को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे युवक मनदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव कंगनीवाल का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि I-20 कार ड्राइवर करमजीत सिंह पुत्र हरबलास निवासी भगवानपुर, कपूरथला अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार से माथा टेक कर वापस कपूरथला जा रहा था, जबकि बुलेट सवार मृतक दलजीत सिंह नंगल-शमां की ओर से आ रहा था। वहीं, SSF टीम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पतारा थाने के ASI जीवन शर्मा ने बताया कि फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।