एक दुकानदार ने नूरपुरबेदी पुलिस के एक एएसआइ और कुछ मुलाजिमों पर उनकी बेटी से र्दुव्यवहार करने के आरोप में एसएसपी रूपनगर को भेजी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
पवन चौहान ने बताया कि पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते दुकानें खुलने का समय निश्चित किया है। अगर किसी दुकानदार का निश्चित समय के बाद सामान आ रहा है, तो उसे भी उतारने के इजाजत दे रखी है। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले किसी निजी कार्य से बाहर गए थे। इसके चलते दुकान पर उनकी बेटी बैठी थी, जो अपनी आनलाइन पढ़ाई कर रही थी। दुकान बंद करने से कुछ समय पहले किरयाना का सामान नवांशहर से आया था। इसे गाड़ी वाले व दुकान में उसकी बेटी के अलावा कुछ स्टाफ था, जो सामान उतारने लगा। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आई , जिसमें एक एएसआइ बिना मास्क के और कुछ मुलाजिम थे।
उन्होंने उसकी बेटी से कहा कि तुमने दुकान निश्चित समय पर बंद नहीं की है। आप सभी पुलिस स्टेशन चलें। इस पर स्टाफ ने कहा कि नवांशहर से सामान आने के कारण ही देरी हुई है।उन्होंने कहा कि एएसआइ ने उसकी बेटी से र्दुव्यवहार किया और उस समय उसके साथ कोई भी महिला पुलिस कर्मचारी नहीं थी।
इस घटना के बारे में उन्होंने एसएसपी रूपनगर अखिल चौधरी और थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह को भी बताया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह ने बताया कि उनको निश्चित समय के बाद उनकी दुकान खुलने की शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस मुलाजिम वहां गए थे।