Advertisement
आज मोगा जिले के गांव जनेर के पास एक निजी स्कूल की बस जो के ट्रक की फेट लगने से पलट गई इसमें 40 बच्चे सवार थे उसमें से तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है जानकारी देते हुए बस के ड्राइवर ने कहा कि वह सुबह मोगा की तरफ स्कूल में आ रहा था और जनेर के पास एक ट्रक के द्वारा उनको फेट मार दी गई जिससे बस बेकाबू होकर खेतों में पलट गई इसमें 40 बच्चे सवार थे जिसमें से 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और मेरी लात टूट गई है वही गांव वालों की तरफ से और एंबुलेंस द्वारा बच्चों को और मुझे मोगा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है
Advertisement