पंजाब से अपने घर वापस जा रहे है 10 लाख से ज़्यादा लोग
कैसे चलेंगी इंडस्ट्रीज सिर्फ जालंधर से ही एक लाख से ज़्यादा श्रमिक देखे वीडियो
जालंधर से झारखंड के लिए जाने वाली पहली श्रमिक एक्सप्रेस रवाना हो गई है। पहले तय समय के अनुसार 11:00 बजे ट्रेन को छूटना था, लेकिन प्रशासन के प्रबंधों के चलते ट्रेन तय समय पर रवाना होने में लेट हो गई। यह ट्रेन दोपहर बाद एक बजकर 24 मिनट पर रवाना हुई।
सिटी रेलवे स्टेशन से 1188 यात्रियों को लेकर यह ट्रेन रवाना हुई। यात्रियों को रेलवे स्टेशन से दूर तीन विभिन्न स्थानों पर एकत्रित करके उनका मेडिकल चेकअप करने के बाद उन्हें वहीं पर ट्रेन की बोगियों की स्लिप दी गई, उनसे किराया नहीं लिया गया।
जिन बसों के जरिए यात्रियों को स्टेशन पहुंचाया गया उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। यहां शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए उनका मेडिकल चेकअप करके अंदर प्लेटफार्म पर जाने दिया गया। ट्रेन में यात्री वही सवार हुए जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाई थी उन्हें प्रशासन, स्थानीय थाना व संगठन की तरफ से एसएमएस के जरिए संदेश भेजा गया था।