जालंधर सोडल रोड प्रीत नगर मे हमलावरों ने चलाईया गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

0
3201

जालंधर 6 मार्च (सुखविंदर बग्गा)

जालंधर प्रीत नगर सोडल रोड पर कुछ हमलावरों ने बाबा पीवीसी की दुकान पर फायरिंग कर दी जिसमें कुछ लोग घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है और पुलिस को कारतूस के खोल भी बरामद हुए हैं सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर आठ के प्रभारी वह एसीपी नॉर्थ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी