जालंधर में बड़ी वारदात,घर में घुसकर नाबालिग की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

0
1837

ईशान जुनेजा

जालंधर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां के अधीन पड़ते छावनी में स्थित लालकुर्ती क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब शाम के समय करीब 4.00 बजे इलाके में सहित एक घर में घुस कर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थियों में पुलिस को बरामद हुआ |

इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व इलाका निवासी इस सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंचे |वहीं पुलिस का कहना है कि मामला कत्ल का लग रहा है | वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक 11वीं कक्षा का छात्र था और इसकी हत्या किसने और क्यों की उसके बार में अभी पुलिस तफ्तीश कर रही है |

वहीं मृतक छात्र की पहचान अरमान पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है और वह महज 13 साल का था | वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक अरमान की जब हत्या हुई उस समय वह घर में अकेला था उसकी मां अपनी छोटी बेटी के साथ अपने मायके घर हिमाचल गई हुई थी वहीं उसके पिता देवेंद्र पिछले 6 वर्षों से विदेश में रह रहे हैं |

वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वह दोपहर के समय किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी | इस दौरान अरमान घर में अकेला था और जब वह शाम करीब 4:00 बजे घर वापिस पहुंची तो उसी दौरान अरमान के एक दोस्त उसे बुलाने के लिए घर आ गया और ऐसे ही उसका दोस्त अरमान को मिलने के लिए उसके कमरे में पहुंचा तो वह कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा था |

उसे तुरंत गढ़ा के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है |