सिविल अस्पताल से फरार कोरोना संदिग्ध, युसूफ को चब्बेवाल पुलिस ने किया काबू

0
1611

होशियारपुर

सिविल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध कोरोना संक्रमित युसूफ को वीरवार दोपहर चब्बेवाल पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में काबू कर लिया है | थाना चब्बेवाल में तैनात s h o इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने इसकी सूचना सिविल अस्पताल प्रशासन को दी | स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी चब्बेवाल पहुंच युसूफ को लेकर होशियारपुर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में पहुंच उसे दाखिल करवा दिया गया है | स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युसूफ का सैंपल चंडीगढ भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आज आ जायेगी |