अमृतसर: कोरोना की दहशत – पति-पत्नी ने की आत्महत्या, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

0
2035
अमृतसर: कोरोना की दहशत - पति-पत्नी ने की आत्महत्या
अमृतसर: कोरोना की दहशत - पति-पत्नी ने की आत्महत्या
Advertisement

अमृतसर
सनी सहोता

मामला सामने आया है पंजाब के अमृतसर शहर का, जहाँ महामारी कोरोना वायरस के डर से एक पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम कोरोना वायरस के कारण नहीं मरना चाहते हैं. हमें कोरोना से टेंशन हो गई थी.

जानकारी अनुसार ,यह घटना अमृतसर के बाबा बकाला के सठियाला गांव की है. मृतकों के नाम गुरजिंदर कौर और बलविंदर सिंह हैं. वहीं, डॉक्टरों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया. पति की उम्र 65 साल थी तो वहीं पत्नी 63 वर्ष की थी. दोनों ने जहर खाकर जान दी है. बलविदर सिंह का इलाके में अपना फोटो स्टूडियो था और उनकी पत्नी रिटायर्ड सरकारी अध्यापिका थीं। 

ALSO WATCH –

Advertisement