जालंधर: पंजाब एवेन्यू में घर के ताले तोड़ गहने व नकदी उड़ाई जांच में जुटी पुलिस 

0
1381

जालंधर 15 मार्च

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर पंजाब एवेन्यू में चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों के गहने नगदी व अन्य समान चुरा लिया. जानकारी देते हुए सुमेश सैनी पुत्र बलदेव सिंह निवासी पंजाब एवेन्यू ने बताया कि ,वह अपनी बहन के घर ग्रीन एवेन्यू में गए थे .

जब सुबह आकर देखा तो घर के ताले टूटे थे और अलमारी में पड़ा सारा सामान बिखरा हुआ था. जांच करने में पता चला की अलमारी में पड़ा 5 तोले सोना, 50 हजार की नगदी, एक एलईडी के अलावा अन्य सामान गायब था.

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी .सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस व फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है.