Advertisement

जहरीली मिठाई में मिलावट वाला केमिकल व टूथपेस्ट बरामद

जालंधर में जीआरपी ने ट्रेनों में जहरखुरानी कर यात्रियों को लूटने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से जहरीली मिठाई में मिलावट वाला केमिकल व जहरीला टूथपेस्ट बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में जहरखुरानी कर यात्रियों को लूटने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से जहरीली मिठाई में मिलावट वाला केमिकल व जहरीला टूथपेस्ट बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बीते 10 मार्च को गिरोह के दो सदस्यों को पठानकोट चौक पर परतोष ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी जिला बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार व उसकी निशानदेही पर उपकार नगर से जोगिंदर शाह पुत्र रघुनाथ शाह निवासी जिला मोतिहारी बिहार को गिरफ्तार किया है।

परतोष ठाकुर लुधियाना जीआरपी के एक केस में भगोड़ा था। परतोष और शाह से जहरीला पेड़े, जहरीला टूथपेस्ट बरामद किया है। प्राथमिक पूछताछ में तीसरे साथी संतोष शाह पुत्र जमनाशाह निवासी बिहार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दावा किया कि उक्त आरोपितों से सात चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उक्त गिरोह के पकड़े जाने से जालंधर व अमृतसर आदि के कई केस हल हुए हैं।

बीती 18 और 20 फरवरी को अंबाला छावनी में कर्मभूमि ट्रेन में आरोपितों ने जहरखुरानी करके 2100 रुपये व 6700 रुपये तथा मोबाइल चोरी कर लिया था। जिस पर अंबाला कैंट जीआरपी ने केस दर्ज किए थे। गिरोह को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष चे¨कग सेल कायम किया जिसने उक्त गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई।

Advertisement