ट्रेवल एजेंट्स ने किया युवक पर जानलेवा हमला,पुलिस बना रही राजीनामे का दबाव

0
1209

जालंधर के गाँव वडाला में अपने दूकान बंद कर घर जा रहे युवक पर कुछ लोग हमला कर देते है जिस कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो जाता है और उसे जालंधर के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जाता है | डॉक्टरों के अनुसार युवक की तीन जगह से हड्डी फ्रैक्चर है और उसे प्लास्टर लगा दिया जाता है | जानकारी देते हुए घायल युवक प्रभजोत ने बताया की वो गाँव वडाला का रहने वाला है और उसने विदेश जाने के लिए एक एजेंट को पैसे दिए थे मगर न उसे विदेश भेजा गया और उल्टा उसी से और पैसे मांगे गए | बीते साल उनका झगड़ा भी हुआ जिसपर गाँव में सरपंच ने राज़ीनामा करवा दिया था मगर दुबारा 20 जून 2020 को उन्ही व्यक्तियों द्वारा उसपर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया | इस पूरी वारदात पर जब हमने थाना नूरमहल प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहाँ की ऐसी कोई बात नहीं है , सिर्फ मोटरसाइकिल टक्कर लगने के बाद युवक घायल हुआ और वो रंजिशन आरोपियों का झूठा नाम लिखवा रहा है जिसकी जांच चल रही है और दोनों पार्टियों के बयानों के आधार पर सही कार्यवाही की जायेगी . वही प्रभजोत अब भी अपने बयानों पर कायम है और उसने इलज़ाम लगाए है की जांच अधिकारी ASI सुखदेव सिंह भी जब बयान लेने अस्पताल आये थे तो उन्होंने पैसे लेकर राजीनामे के लिए दबाव बनाया | वो इन्साफ चाहते है |