पंजाब : घर से निकलते वक़्त MASK अनिवार्य , पंजाब सरकार की एडवाइजरी जारी

0
1765

पंजाब

पंजाब सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है की घर से निकलते वक़्त मुँह पर मास्क होना ज़रूरी है | सरकार ने कहा है की मास्क कपडे का भी हो सकता है और उसे रोज़ साबुन से धोया जाना चाहिए और हर वक़्त , जब भी आप बाहर निकले मास्क ज़रूर पहने | हम सब को साथ चलना होगा तभी हम COVID 19 जैसी महामारी से लड़ सकते है |