इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल डैनियल सैम्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेना का फैसला लिया है।
आइपीएल खेलने भारत पहुंचे सैम्स ने स्वदेश लौटने के बाद अपने क्रिकेट बोर्ड से इस बात का अनुरोध किया था कि उनको फिलहाल किसी टीम में ना चुना जाए। निजी कारणों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने टीम से बाहर रखने का अनुरोध किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें मैथ्यू वेड, झाय रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ और तनवीर सांगा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल थे लेकिन सैम्स को जगह नहीं दी गई।
आइपीएल खेलने भारत पहुंचे सैम्स ने स्वदेश लौटने के बाद अपने क्रिकेट बोर्ड से इस बात का अनुरोध किया था कि उनको फिलहाल किसी टीम में ना चुना जाए। निजी कारणों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने टीम से बाहर रखने का अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर वह मैच के लिए खुद को तैयार नहीं मान रहे इसी वजह से वह कुछ दिन के लिए ब्रेक लेंगे। 28 साल के सैम्स आइपीएल के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा था।
सैम्स ने भारत के खिलाफ सिडनी में दिसंबर 2020 में अपना टी20 डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से उनको टीम में मौका दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए थे और 54 रन भी बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 234 का रहा। वह अपने पिछले मुकाबलों में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसी उनकी चाहत थी। आइपीएल 14वें एडिशन से पहले उनको आरसीबी में ट्रांसफर किया गया था।