कर्फ्यू में एक्टिवा पर नाजायज़ शराब की दो पेटिया ले जा रहा व्यक्ति आया ट्रक की चपेट में , हुई मौत

0
1024

थाना सात के क्षेत्र मिठ्ठापुर में आज तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई है ,जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है । मृतक की पहचान भार्गव कैंप के राज कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी गौरव सिंह को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

थाना सात के एएसआई गुरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों युवक सफेद रंग की एक्टिवा पर शराब की दो पेटियां लेकर मिठ्ठापुर से गुजर रहे थे। इस दौरान 66 फुटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उऩ्हें टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एक्टिवा चला रहे राज कुमार की मौत हो गई।

एएसआई ने बताया कि पुलिस चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़ कर भाग निकला है। एएसआई ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि ये दोनों युवक कहां से शराब लेकर आ रहे थे और किधर जा रहे थे। घायल युवक से पूछताछ के बाद यह साफ होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar