जालंधर : नशेड़ी बेटे ने बुज़ुर्ग माँ बाप को घर से निकला,मसीहा बन पुलिस ने घर पहुंचाया

0
2139
Advertisement

जालंधर

(सुखविंदर बग्गा / कैमरामैन गौरव )

जालंधर के विनय नगर में एक युवक ने अपने बुजुर्ग रिटायर्ड फौजी-बाप और मां को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया | वह विनय नगर से लंम्मा  पिंड मे पैदल पहुंचे और दुकान के बाहर बने फुटपाथ ऊपर सो गए |

सैर कर रहे लोगों ने जब उन्हें देखा, तो उठाकर पूछा  तो रिटायर फौजी  हरभजन सिंह पुत्र आत्माराम निवासी विनय नगर ने बताया कि,उनका बेटा नशे का आदी है और आज उन्हें मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया,तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी|

मौके पर पहुंची पीसीआर टीम 54 के एएसआई  जसवीर सिंह व एचसी गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग मां-बाप के लिए मसीहा बने | लोगो  की मदद से दोनों को घर छोड़ने  के लिए ले गए और जब घर जाकर दरवाजे की घंटी को बजाया तो युवक ने घर की छत से देखा तो घर के बाहर पुलिस खड़ी थी |

पुलिस को देख कर दूसरी मंजिल से खाली प्लाट में छलांग लगाकर फरार हो गया | जब पुलिस ने आवाज सुनी तो खाली प्लाट में तफ्तीश की ,लेकिन कुछ भी नहीं मिला | पुलिस ने उस युवक का पीछा किया तो कुछ ही दूरी से उसे पकड़ कर थाना रामामंडी पुलिस के हवाले कर दिया | लेकिन पकड़े गए युवक ने सभी आरोपों को झूठा बताया है | फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी |

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar
Advertisement