जालंधर : बारिश के पानी ने ली एएसआई की जान, अमृतसर से लुधियाना ड्यूटी पर जा रहे थे ( देखे मौके की वीडियो )

0
1528

जालंधर (सुखविंदर बग्गा/दीपक सहोता)

Road accident on jalandhar amritsar highway

जालंधर अमृतसर हाईवे ,चौगिट्टी फ्लाईओवर पर बारिश के पानी की वजह से स्विफ्ट गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें एएसआई की मौत हो गई | मृतक की पहचान रीचड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है |
बताया जा रहा है कि, मृतक एएसआई लुधियाना में ड्यूटी के लिए जा रहा था और जैसे ही वह चुग्गीटी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हाईवे पर खड़ा बारिश का पानी शीशे पर गिरने से गाड़ी बेकाबू हो गई और हाईवे पर पलट गई | लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद एएसआई को बाहर निकाला ,तब तक उनकी मौत हो चुकी थी |

सूचना मिलते ही पीसीआर 19 नंबर गाड़ी के एएसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना थाना रामामंडी की पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है |

ALSO WATCH –

Captain Amrinder Singh maintains social distancing | video conferencing with doctors and officials