JALANDHAR BIG BREAKING – बेख़ौफ़ लूटेरे , गन पॉइंट पर मनी एक्सचेंजर और लाखों की लूट

0
1412

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर बस स्टैंड नज़दीक अरोड़ा मनी एक्सचेंजर की दुकान पर शुक्रवार शाम को नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लाखों की लूट को अंजाम दिया। लुटेरों ने जाते-जाते दुकान मालिक राकेश कुमार और उनके पास काम करने वाली लड़की रूपिंदर और उससे मिलने आई तरनतारन निवासी सरबजीत कौर के मोबाइल भी लूट ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी अश्वनी कुमार, एसीपी हरेंद्र सिंह, थाना छह के प्रभारी सुरजीत सिंह, सीआईए प्रभारी हरमिंदर सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी मेजर सिंह ने वहां पास ही लगे सीसीटीवी कैमरोंकी जांच की जिसमें लुटेरे कैद हो गए थे।

पुलिस को दिए बयानों में मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह करार खां मोहल्ला में रहता है और कई सालों से मनी एक्सचेंजर का दफ्तर चला रहा है। शुक्रवार करीब पांच बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसके साथ दुकान पर काम करने वाली लड़की रूपिंदर कौर और उसकी बहन जो तरनतारन से आई थी, सर्वजीत कौर भी बैठी थी। इस बीच मुंह पर मफलर बांधे दो युवक अंदर आए। उनमें से एक के हाथ में गन थी।

उन्होंने आते ही मालिक राकेश कुमार को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि सारे पैसे निकाल दो। इसके बाद लुटेरों ने खुद ही गले में पड़ी ढाई लाख की भारतीय करंसी और करीब साढे तीन लाख की विदेशी करंसी उठा ली। इसके बाद दोनों बाहर भागे तो रुपिंदर कौर लुटेरों के पीछे भागी लेकिन लुटेरे फरार हो गए। देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी।