जालंधर के गुरु नानक अस्पताल की लिफ्ट में सांप मिलने से हड़कंप

0
964

जालंधर के गुरु नानक अस्पताल की लिफ्ट में सांप मिलने से हड़कंप , संपेरे को बुला कर सांपो को पकड़वाया गया |

बारिश के मौसम में सांप अक्सर बिल से निकल आते है और गरम जगह तलाशते है , मगर अस्पताल में इतने तादाद में सांप मिलना चिंता का विषय है और मरीज़ो की सुरक्षा का बड़ा सवाल है . हालांकि,अस्पताल प्रशासन मीडिया से दूरी बनाये हुए है और अपनी ज़िम्मेदारियों से भागता नज़र आ रहा है |